Wednesday, January 13, 2010

Poetry from the Heart!

I have always been a great fan of Javed Akhtar's poetry. It invokes feelings without getting wordy and literary. Here's a classic from his collection 'Tarkash'

सच ही है बेकार हमें ग़म होता है
जो चाहा था दुनिया में कम होता है
ढलता सूरज फैला जंगल रास्ता गुम
हमसे पूछो कैसा आलम होता है
गैरों को कब फुर्सत है दुःख देने की
जब होता है कोई हमदम होता है
जख्म तो हमने इन आँखों से देखे हैं
लोगों से सुनते हैं मरहम होता है
ज़हन की शाखाओं पे अशआर आ जाते हैं
जब तेरी यादों का मौसम होता है

No comments: